Breaking News

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर ASI ने बरसाईं गोलियां,इलाज के दौरान मौत,सीएम नवीन पटनायक बोले- मैं स्तब्ध हूं

  • स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास को गोली मारी गई

  • पुलिस की वर्दी में खड़े शख्स ने सीने में मारी गोलियां

  • स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया 

(नेशनल डेस्क) ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें दोपहर 1 बजे झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक ASI ने गोली मार दी थी। दास को सीने में दो गोली लगी थीं, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया था। घटना के करीब 7 घंटे बाद इलाज के दौरान दास की मौत हो गई।

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर फायरिंग, सीने में लगी गोली, सीएम नवीन पटनायक बोले- मैं स्तब्ध हूं

डॉ. देबाशीष नायक के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत उनका इलाज किया और उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करने पर पाया गया कि एक गोली उनके शरीर में घुसी थी. जिससे दिल और बाएं फेफड़े में चोट लगी और बड़े पैमाने पर आंतरिक रक्तस्राव हुई थी.

स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीएम ने मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि वो सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई पहल की थी.

स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को भुवनेश्वर के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। CM नवीन पटनायक घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे थे।

बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता और पुरी के पूर्व विधायक महेश्वर मोहंती पर 22 फरवरी 2014 को उनके गृह नगर पुरी में हमला किया गया था. मोहंती उस रात एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे. करीब 8 बज रहे थे. घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में उनको रोक लिया था. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. गनीमत रही कि गोली उनके हाथ में लगी और वह बाल-बाल बच गए.

वीडियो हमले के बाद का है। लोग स्वास्थ्य मंत्री को संभालते नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे. कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने ही नब दास पर फायरिंग की. चार से पांच राउंड गोलियां चलाई गई हैं. तो वहीं, हमले को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि वो स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा, “मंत्री श्री नाबा दास पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं स्तब्ध हूं. मैं उन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अपराध शाखा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के लिए कहा गया है.”

स्वास्थ्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि सीएम ने मंत्री नब दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर गहरा सदमा और दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं. सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि वो सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उन्होंने लोगों के लाभ के लिए स्वास्थ्य विभाग में कई पहल की थी.

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …