पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद जमकर बवाल
अफगानिस्तान की हार के बाद अफगानी फैंस ने किया बवाल
पाकिस्तानी दर्शकों पर फेंकी कुर्सियां
खेल डेस्क: एशिया कप में बुधवार रात को हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद जमकर बवाल हुआ। पाकिस्तान से अफगानिस्तान की हार के बाद अफगानी फैंस इस कदर आग बबूला हो गए कि स्टेडियम में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी। अफगानी और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट की भी खबरें हैं।
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले मैच जीतने के साथ ही स्टेडियम के बाहर पाकिस्तानी फैन्स ने हंगामा किया। उन्होंने अफगानिस्तानी फैन्स पर हमला किया था। इसके बाद गुस्साए अफगानी फैन्स ने जमकर उत्पात मचाया और पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को कुर्सियों से जमकर पीटा।
Pakistani cricket fans beaten to a pulp by Afghan cricket fans triggered by Pakistani batsman Asif Ali’s attempt to physically assault Afghan bowler Fareed Ahmad who took his wicket during the #PAKvAFG Asia Cup match. pic.twitter.com/A3tt45Xwzm
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) September 7, 2022
पाकिस्तानी फैन्स को कुर्सियों से पीटा
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शाहजाह के स्टेडियम में उपद्रव करने वाले फैन्स के हाथों में अफगानिस्तानी झंडा है। उन्होंने कपड़ों और शरीर पर भी देश का झंडा बना रखा है। वह जिस और कुर्सियां फेंक रहे हैं, वहां भीड़ में भी लोगों के पास पाकिस्तानी झंडा दिखाई दे रहा है। यानी साफ है कि हार के बाद अफगानिस्तानी फैन्स ने निशाना बनाते हुए कुर्सियां फेंकी। वीडियो में अफगानिस्तानी फैन्स कुर्सियों से पाकिस्तानियों को मारते भी दिखाई दे रहे हैं।
On a serious note, some of these afghan kids really need to learn how to behave. This is an international match not gully cricket. Never happens in any other matches. That’s the reason i really respect the other Cricket Teams
#PakvsAfg pic.twitter.com/jwRblDphRA— MUHAMMAD ROBAS (@IAmRobas) September 7, 2022
पाकिस्तान ने एक विकेट से मैच जीता
बता दें कि मैच में अफगानिस्तान टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 129 रन बनाए थे। टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। इसके बाद 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी। टीम ने 118 रनों पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे। मगर आखिरी ओवर में नसीम शाह ने लगातार दो छक्के मारकर मैच जिता दिया।