भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबला आज
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद
खेल डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। दासुन शनाका के नेतृत्व वाली श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। उसकी कोशिश विजयी लय बरकरार रखने की होगी।
वहीं रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को सुपर-4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचना है तो उसे बड़ी जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। एशिया कप में भारत-श्रीलंका के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है। एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें से भारत और श्रीलंका ने 10-10 मैच जीते।
IND vs SL के बीच टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 में सुपर फोर राउंड का मैच आज खेला जाएगा।
IND vs SL का टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का सुपर फोर राउंड का टी20 मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
IND vs SL का मैच भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होगा?
भारत-श्रीलंका मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
IND vs SL के टी20 मैच का लाइव प्रसारण
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के सुपर फोर राउंड के टी20 मैच का लाइव प्रसारण फैंस भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकेंगे।
IND vs SL के टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच एशिया कप 2022 के सुपर फोर राउंड में खेले जाने वाले टी20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।