अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो पक्षों में पथराव
4 युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
(उत्तरप्रदेश डेस्क) अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच सोमवार को बड़े बवाल में बदल गया. इस लड़ाई झगड़े ने सांप्रदायिक रूप ले लिया.दो समुदाय के युवकों के बीच वाद-विवाद में देखते ही देखते काफी देर तक जमकर पथराव हुआ.इस घटना में आकाश, सिद्धार्थ और नरेश गौतम तीन युवक घायल हो गए. घायल युवकों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया.
उधर, काफी देर हुए पथराव के बाद मौके पर आईजी दीपक कुमार, डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी तमाम अधिकारियों, जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के साथ मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराने के प्रयास में जुट गए. घायल युवकों के परिजन और उनके समर्थक घटनास्थल पर आकर धरने पर बैठ गए और उक्त चिकन की दुकान को बंद कराने समेत आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की.हिंदू पक्ष के लोगों ने मुस्लिम पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि अंकित वार्ष्णेय को उसके दोस्तों ने सराय सुल्तानी पर चिकन की दुकान पर बुलाया था. उसी दौरान चिकन खरीदने को लेकर दूसरे समुदाय के युवकों से विवाद हो गया. जिसके बाद हिंदू पक्ष के लोगों को मुस्लिम पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके बाद इलाके में दो समुदायों के बीच जबरदस्त पथराव हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया की मीट की दुकान पर कुछ लोग मीट खरीदने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दो समुदाय के लोगों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद दोनों गुटों के बीच पथराव शुरू हो गया. घटना की जानकारी ली जा रही है. जिनके नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
जिलाधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति नहीं है, लेकिन इलाका संवेदनशील है. पथराव हुआ है. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि यह ग्राहक और दुकानदार के बीच हुई विवाद का विषय है. मौके पर पुलिस फोर्स, अधिकारी, मजिस्ट्रेट मौजूद हैं. शांति व्यवस्था बनी हुई है. उन्होंने कहा कि आगे जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
घायल पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में भी लिया है. वहीं तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर आरएएफ, पीएसी और कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं पुलिस अब ड्रोन कैमरा से इलाके पर नजर रख रही है. वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हमें दो गुटों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी । जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को वहां तैनात किया गया। फिलहाल घटना स्थल अभी शांति बनी हुई हैं। हमें झगड़े में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी। लेकिन अब सभी खतरे से बाहर है।