Breaking News

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी का आज कोर्ट में पेश होने का आखिरी दिन, पेश न होने पर हो सकती है कुर्की की कार्रवाई

  • अब्बास अंसारी के कोर्ट में पेश होने का अंतिम दिन

  • कोर्ट में पेश न होने पर हो सकती है कुर्की की कार्रवाई

  • 2019 में जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा और उत्तर प्रदेश में मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी अब तक यूपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। एक शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहा लेने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से फरार विधायक अब्बास अंसारी के कोर्ट में पेश होने का आज अंतिम दिन है। फरार विधायक अब्बास अंसारी के आज कोर्ट में पेश होने की संभावना को देखते हुए लखनऊ में कोर्ट के बाहर पहरा काफी सख्त है। माफिया मुख्तार अंसारी के फरार विधायक पुत्र अब्बास अंसारी के आज पेश ना होने की स्थिति में उसको भगोड़ा घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं उसकी संपत्ति को कुर्क करने की भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी ने आज लखनऊ व कानपुर को दी 42 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक अब्बास अंसारी के लखनऊ में कोर्ट में पेश होने का आज आखिरी दिन है। अब्बास के आज कोर्ट में पेश ना होने पर हो कुर्की की कार्रवाई हो सकती है। लखनऊ की महानगर पुलिस ने कोर्ट में 82 की अपील की है। ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी लम्बे समय से फरार हैं। शस्त्र लाइसेंस के बड़े दुरुपयोग के मामले में फरार अब्बास अंसारी की तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश के साथ ही सात राज्यों में तलाश कर रही हैं। पिछली लोकेशन पंजाब में मिलने के बाद से अब्बास का कुछ भी पता नहीं है।

बता दें कि शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर महानगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पेशी से लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने साल 2019 में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस अब्बास की गिरफ्तारी के लिए उसके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अब्बास अंसारी अगर लखनऊ की कोर्ट में आज पेश नहीं होते तो फिर उनको भगोड़ा घोषित किया जाएगा। इस बाबत उनके खिलाफ नोटिस भी जारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: झारखंड सीएम के करीबी प्रेम प्रकाश गिरफ्तार, कल छापेमारी में मिली थीं 2 AK- 47 राइफल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …