पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर विवादों में,
सोशल मीडिया पर दो आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हो रहे हैं,
यह इमरान खान के चरित्र की हत्या करने की कोशिश है,
(इन्टरनेशनल डेस्क) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर दो आपत्तिजनक ऑडियो वायरल हो रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है। ‘फोन सेक्स’ की ये दो ऑडियो क्लिप कथित तौर पर इमरान खान की हैं। दावा किया गया है, कि ये ऑडियो क्लिप उस वक्त का है, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हुआ करते थे और ऑडियो टेप रिलीज करने का दावा करने वाले हैकर ने एक और साउंड बाइट लीक करते हुए दावा किया है, ये आवाज 100 फीसदी इमरान खान की ही है।
इस ऑडियो क्लिप को सुनने से पता चलता है, कि पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान कथित तौर पर फोन पर एक लड़की से बात कर रहे हैं।एक ऑडियो क्लिप में इमरान खान एक लड़की को मिलने के लिए बुला रहे हैं, लेकिन लड़की इनकार कर रही होती है। नहीं आने के पीछे वो लड़की अपनी कुछ मजबूरियों का हवाला दे रही है। वहीं, इमरान खान आगे कहते हैं, कि ‘क्या हम कल मिल सकते हैं?’ तो लडकी कहती है, कि ‘क्या आप कल फ्री रहेंगे?’ इसपर इमरान खान कहते हैं, कि फिलहाल उनके कुछ बच्चे आए हुए हैं और फैमिली के लोग आए हुए हैं। इसपर लड़की कहती है, कि ‘आप फ्री होकर मुझे बता देना।’ माना जा रहा है, कि ये ऑडियो क्लिप हाल-फिलहाल का ही है,
सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स अब इमरान खान की कॉल रिकॉर्डिंग के लिंक मांगते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान की कथित कॉल रिकॉर्डिंग लीक होने से इस्लामिक राष्ट्र को झटका लगा है.तहरीक-ए-इंसाफ़ के प्रवक्ता ने कहा है कि यह क्लिप बिल्कुल फर्जी है और ऐप का इस्तेमाल करके किसी की भी आवाज को बदला जा सकता है. यह इमरान खान के चरित्र की हत्या करने की कोशिश है. इस ऑडियो क्लिप को पाकिस्तान के पत्रकार सैयद अली हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था और क्लिप अभी भी चैनल पर मौजूद है।