Breaking News

लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का हुआ नामकरण, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

  • लता मंगेशकर के नाम पर अयोध्या के चौक का नामकरण

  • PM मोदी ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

  • सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का किया उद्घाटन

यूपी डेस्क: भारतरत्न लता मंगेशकर की आज 93वीं जयंती है। दिवंगत महान गायिका लता मंगेशकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है । पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को खास तरीके से याद किया है । पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। यह महानतम भारतीय प्रतीकों में से एक को एक उचित श्रद्धांजलि में से एक है।

आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न सम्मान के बाद अयोध्या में चौक का नाम रखने का फैसला किया। लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। उनके निधन के कुछ दिनों बाद योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के नाम पर चौक का नामकरण करने की घोषणा की।

lata mangeshkar

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में चौराहे पर 14 टन वजनी 40 फीट लंबी और 12 मीटर ऊंची वीणा की मूर्ति स्थापित की गई है। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित राम सुतार ने विशालकाय मूर्ति बनाई है। लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सीएम योगी ने लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।

7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से विकसित किया गया

बता दें, अयोध्या की सरयू नदी के तट पर नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है। इसका नाम अब लता मंगेशकर चौक रखा गया है।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …