Breaking News

Ayodhya Deepotsav: दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, देखें उनके उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

  • दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी

  • सीएम योगी के मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल

  • अयोध्या में जलेंगे 17 लाख मिट्टी के दीये

यूपी डेस्क: आज सीएम योगी अयोध्या के दौरे पर रहने वाले है। इस दौरे में सीएम योगी दीपोत्सव समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दें कि छठें अयोध्या दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी भगवान श्री रामलला विराजमान के दर्शन और पूजा करने के बाद ‘दीपोत्सव’ समारोह की शुरूआत करेंगे।

इस दौरे का लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी उनके स्वागत के लिए अयोध्या पहुंच जाएंगे। साथ में ही दीपोत्सव समारोह की शुरूआत करेंगे। आइए जानते हैं सीएम योगी की कार्यक्रम के शेड्यूल

Yogi Adityanath to visit Ayodhya on June 28, review progress of Ram temple  construction | India News

सीएम योगी के अयोध्या दौरे का पूरा शेड्यूल

  • 12.15 बजे- प्रस्थान,लखनऊ से
  • 12.45 बजे- आगमन,हेलीपैड, रामकथा पार्क,अयोध्या
  • 12.50 बजे- प्रस्थान हेलीपैड से अयोध्या स्थलीय निरीक्षण करते हुए
  • 1.50 बजे- आगमन, सरयू अतिथि गृह, अयोध्या
  • 3.05 बजे- आगमन,रामकथा पार्क,अयोध्या
  • 3.05 बजे से 3.10 तक- शोभायात्रा का अवलोकन
  • 3.10 से 3.20 तक- श्रीराम सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों का अवतरण, व भरत मिलाप
  • 3.20 से 3.35 तक- श्रीराम दरबार के साथ रामकथा पार्क में मुख्य कार्यक्रम/श्रीराम जानकी का वंदन पूजन
  • 3.35 बजे- प्रस्थान, रामकथा पार्क से
  • 3.45 बजे- आगमन,हेलीपैड,साकेत डिग्री कॉलेज
  • 3.45 से 4.20 तक- प्रधानमंत्री आगमन,स्वागत अभिनन्दन-साकेत डिग्री कॉलेज
  • 4.25 बजे- प्रस्थान, साकेत डिग्री कॉलेज
  • 4.30 बजे- आगमन, श्रीरामजन्मभूमि,अयोध्या
  • 4.30 से 5.10 तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम लला की पूजा अर्चना/श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन ,निरीक्षण
  • 5.10 बजे- प्रस्थान,श्रीरामजन्मभूमि से
  • 5.15 से 5.45 बजे तक- प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम राज्याभिषेक, श्रीरामकथा पार्क
  • 5.45 बजे- आगमन,सरयू अतिथि गृह
  • 6 बजे- आगमन,नया सरयू घाट
  • 6. बजे से 6.10 तक- सरयू जी की आरती,नया घाट
  • 6.15 बजे- आगमन, राम की पैड़ी,अयोध्या
  • 6.15 से 6.55 तक- दीपोत्सव कार्यक्रम
  • 7 बजे से 7.15 तक- ग्रीन एंड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन- नया सरयू घाट
  • 7.20 बजे- प्रस्थान, नया सरयू घाट
  • 7.30 बजे -आगमन हवाई पट्टी, अयोध्या
  • 7.30 से 7.35 बजे तक- प्रधानमंत्री की विदाई

Yogi Adityanath to visit Ayodhya today

अयोध्या में जलेंगे 17 लाख मिट्टी के दीये
अयोध्या में इस साल की दिवाली कई मायनों में खास होने जा रही है। दीपोत्सव के मौके पर 17 लाख मिट्टी के दीये जलाए जाएंगे। साथ ही, 11 हजार 100 गोबर से बने दीपक रामलला परिसर में जलाए जाएंगे। बता दें कि, बीते साल यहां 9 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए थे, जबकि वर्ष 2020 में 5.84 लाख दीपक जले थे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …