Breaking News

बलिया : BJP विधायक का स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ा हमला,कहा कुत्ते ऐसे ही भोंकते रहते हैं

  • बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह स्वामी प्रसाद मौर्य पर भड़कीं

  • पुराणों, हिंदु देवी-देवताओं और धर्म पर सवाल उठाने वालों को बताया कुत्ता

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी विधायक ने किया कटाक्ष

बलिया, अखबारवाला। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामायण को लेकर दिए विवादित बयान पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन पुराणों पर हमारा विश्वास है। जिन देवी-देवताओं पर हमारी आस्था है और जिस धर्म को हम मानते हैं,ऐसे कुत्ते हैं जो उस पर भोंकते रहते हैं ।

ये भी पढ़ें:-सपा विधायक शिवपाल यादव ने 2024 में भाजपा को हटाने का भरा दम,अखिलेश मेरे नेता,उनके ही नेतृत्व में करेंगे काम

धर्म सबसे बड़ा है। हमारा हिंदू सनातन धर्म यह बताता है कि कैसे सबको साथ लेकर चलते हैं । जो रामचंद्र शबरी के जूठे बेर को खाते हैं और हाथ जोड़कर कहते हैं जो सबकी नैया पार कर रहा है,तुम उसकी नैया पार करो। स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपनी भी नइया नहीं पार कर सकते हैं। अच्छा हुआ कि चुनाव के पहले बीजेपी से निकल गए। वह जिस नाव पर जाते हैं उसी में छेद हो जाएगा। अब अपनी नैया वह खुद बचा ले।

विधायक केतकी सिंह यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी में जो रहता है उसे यह बताया जाता है कि भारत एक देश है। हिंदू धर्म जीने का सनातनी तरीका है। भगवान राम किसी एक धर्म विशेष के नहीं बल्कि पूरे विश्व के प्रभु हैं ।स्वामी प्रसाद मौर्य जब तक हमारे साथ रहे तो संस्कार में थे और सही लाइन पर थे।

BJP Leader Ketaki Singh in support of Nishad Samaj | यूपी के बलिया में धरने  पर बैठी भाजपा नेता केतकी सिंह, कही यह बड़ी बात | Patrika News

सपा की पाठशाला में उनके प्रधानाचार्य में गड़बड़ी हो चुकी है ।मुझे लगता है कि उनके प्रधानाचार्य अखिलेश यादव और उनकी पलटन को संघ प्रमुख से निवेदन करूंगी कि उनकी दो चार क्लासेस लगाएं कि धर्म क्या होता है उन्हें आरएसएस की पाठशाला में जाना चाहिए। भाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि मैं मांग करती हूं कि राष्ट्र एवं धर्म विरोधी बयान देने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना ही चाहिए।

बीजेपी विधायक ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। पर उनकी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से कोई विरोध नहीं दर्ज किया गया। रामचरितमानस सिर्फ एक किताब नहीं ग्रंथ है ।हर हिंदू इस पर आस्था रखकर जीवन जीता है ।ग्रंथ के बारे में जो उनकी पार्टी के नेताओं ने बोला यह उनकी पार्टी की ही भाषा है।

ये भी पढ़ें:-परिवहन मंत्री ने दिया रोजगार मेले में चयनितों को ऑफर लेटर

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …