Breaking News

Hockey World Cup: जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराया, तीसरी बार जीता खिताब

  • जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराया

  • अब तक विश्व कप खिताब तीन बार अपने कर चुका है जर्मनी

  • जर्मनी चार बार ओलंपिक गोल्ड भी जीत चुकी है

खेल डेस्क। हॉकी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में जर्मनी की टीम ने बेल्जिम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह तीसरी बार है जब जर्मनी की टीम ने विश्व कप का खिताब जीता है। 2002 में पहली बार ट्रॉफी जीतने के बाद 2006 में टीम ने सफलतापूर्वक अपना टाइटल डिफेंड किया था। 2010 में टीम रनर-अप रही थी। वह चार बार ओलंपिक गोल्ड भी जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें:-U19 Women’s T20 World Cup Final: भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता विश्वकप कप का खिताब

पहले क्वार्टर में बेल्जियम की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन उसके बाद वह मैच में वापसी नहीं कर पाई और 15 मिनट के अंदर ही दो गोल दाग दिए। दोनों गोल एक मिनट के अंतराल पर किए गए। बेल्जियम के लिए पहला गोल वान औबेल ने किया। वहीं दूसरे गोल के लिए टॉम बून ने किना को पास दिया। उन्होंने एक रिवर्स स्टिक से टंगुईकोसिन्स को पास दिया और उन्होंने उसे गोल पोस्ट में भेज दिया। जर्मनी पहले क्वार्टर में कुछ भी कमाल नहीं कर पाई थी।

रोमांचक रहा मुकाबला

जर्मनी को दूसरे क्वार्टर में दो पेनल्टी कार्नर मिले। निकलेस वेलेन ने एक गोल दागा और स्कोर 1-2 हो गया। तीसरे क्वार्टर में जर्मनी ने शानदार खेल दिखाया और पेनल्टी कार्नर में गोंजालो पेइलट ने शानदार गोल कर जर्मनी को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने एक और गोल दागा और 3-2 से जर्मनी की टीम आगे हो गई, लेकिन टॉम बून ने आखिरी मिनट में गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया।

जर्मनी का विश्व कप में सफर

जर्मनी की टीम ने 27 जनवरी को सेमीफाइनल में बेहद मजबूत मानी जा रही ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।

इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड को शूटआउट में 4-3 से हराया था। 23 जनवरी को फ्रांस के खिलाफ वह 5-1 से जीती थी।
20 जनवरी को कोरिया के खिलाफ मैच में टीम को 7-2 से जीत मिली। बेल्जियम के खिलाफ उन्होंने ड्रॉ खेला था और जापान के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी।

बेल्जियम का विश्व कप में सफर

बेल्जियम की टीम ने 27 जनवरी को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में नीदरलैंड हॉकी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया था।इसके बाद 24 जनवरी के खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले को टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था।
20 जनवरी को टीम ने जापान पर 7-1 से जीत दर्ज की और 17 जनवरी को जर्मनी के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला। वहीं 14 जनवरी को उसने कोरिया के खिलाफ 5-0 से मुकाबला जीता था।

ये भी पढ़ें:-Tripura Election 2023: माकपा-कांग्रेस गठबंधन ने बढ़ाईं भाजपा की मुश्किलें

About Sakshi Singh

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …