बलिया को मिलेगा आधुनिक डिपो वर्कशाला
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने दिए निर्देश
जलजमाव से लोगों को परेशानी
बलिया डिपो वर्कशाला होगा जल्द तैयार
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने परिवहन निगम के अधिकारियों को बलिया आधुनिक डिपो वर्कशाला बनवाने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: नामीबिया से आए 8 में से 2 चितों को खुले में छोड़ा
परिवहन मंत्री ने दिया निर्देश
बलिया का डिपो (Depot) कार्यशाला जल जमाव से मुक्त हो परिवहन मंत्री (Transport Minister) ने निगम के प्रबंध निदेशक के निर्देशों के अनुपालन में बलिया डिपो (Ballia Depot) वर्कशाला के सुधार कार्य के निर्देश दिए है। मुख्यालय ने 351.86 लाख रुपए के प्रस्तावित बजट को अपनी अनुमति दे दी है। और इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
जलजमाव से परेशानी
संजय कुमार ने बताया कि बलिया से लगभग 30 दूर सिकन्दरपुर के रास्ते पर मौजा जीरा मस्ती में परिवहन निगम की डिपो कार्यशाला है । उन्होंने बताया कि पानी निकलने के सारे रास्तों पर कार्यशाला के चारों तरफ कालोनी का निर्माण के कारण जल जमाव हो जा रहा है। जल बहाव का रुक जाने से बरसात के दिनों में दो-ढाई फुट पानी भर जाता है, जिसे सूखने में काफी समय लगता है। जल जमाव के कारण कार्यशाला का काम में महीने लग रहा है।
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की छंटनी पर ट्विटर के पूर्व CEO ने मांगी माफी
बलिया को मिलेगा आधुनिक डिपो वर्कशाला
संजय कुमार ने बताया कि अभी बलिया में 53 साधारण बसे, 3 जनरथ और 28 अनुबन्धित बसे है। कार्यशाला के सामने सड़क किनारे भी कोई नाली नहीं बनी है। उन्होंने बताया कि अभी बलिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने पत्र लिखकर परिवहन मंत्री से अनुरोध किया जलजमाव का निवारण जरूरी है। जिसके लेकर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं।