Breaking News

वाराणसी में बैलून शो और बोट रेस,गंगा की लहरों से आसमां तक छाएगा मस्ती का आलम

  • वाराणसी में  हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन

  • हॉट एयर बैलून की सवारी लोगों को आसमान की ऊंचाई तक ले जाएगी

  • दशाश्वमेध से राजघाट के बीच प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित ट्रैक बनाए जाएगें

 (उत्तरप्रदेश डेस्क) वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन होगा। हॉट एयर बैलून की सवारी लोगों को आसमान की ऊंचाई तक ले जाएगी, जिससे वे क्षेत्र के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। उप निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि आसमान से काशी को देखने के लिए चार दिन हॉट एयर बैलून शो होगा।दशाश्वमेध से राजघाट के बीच प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित ट्रैक बनाई जाएगी।

शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की अगवानी के लिए 17 से 20 जनवरी तक आयोजित नौका प्रतियोगिता छह टीमों के बीच होगी। मुख्य प्रतियोगिता 17 जनवरी से शुरू होगी। नौका रेस प्रतियोगिता (17-20) जनवरी तक नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए दशाश्वमेध से राजघाट के बीच तीन किलोमीटर की सुरक्षित ट्रैक बनाई गई है। प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमों ने पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

गंगा की लहरों से आसमां तक छाएगा मस्ती का आलम

शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की अगवानी के लिए 17 से 20 जनवरी तक आयोजित नौका प्रतियोगिता छह टीमों के बीच होगी। मुख्य प्रतियोगिता 17 जनवरी से शुरू होगी। नौका रेस प्रतियोगिता (17-20) जनवरी तक नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए दशाश्वमेध से राजघाट के बीच तीन किलोमीटर की सुरक्षित ट्रैक बनाई गई है। प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमों ने पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराया है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

गंगा विलास सेवा के शुभारंभ अवसर पर नेशनल साइंस सेंट्रल नई दिल्ली की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। निदेशक एनआर अय्यर ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य लोगों को गंगा नदी व अन्य नदियों के प्रति जागरूक करना है। प्रदर्शनी का थीम ’अर्थ गंगा’ रखा गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह भी बताने की कोशिश की जाएगी कि किस तरह गंगा के माध्यम से आर्थिक उपार्जन किया जा सकता है। प्रदर्शनी को एक बस के अंदर तैयार किया गया है। यहां लोगों को विज्ञान से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। टेलीस्कोप के माध्यम से अंतरिक्ष की सैर कराई जाएगी। वाराणसी के बाद यह प्रदर्शनी गंगा नदी किनारे स्थित शहरों में भी प्रदर्शित होगी।

boat race

एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इस बार बैलून उत्सव में पैरा मोटर को शामिल किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इसमें एक पैराशूट की डोर एक इंजन से बंधी होती है। इस पर एक से दो व्यक्ति के बैठने का बंदोबस्त होता है। इसका इंजन रिमोट और कई बार रस्सी से इंजन को नियंत्रित दूरी तक उड़ने की इजाजत दी जाती है।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …