बांके बिहारी मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया
श्रद्धालु और निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद
मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा
पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी
(उत्तरप्रदेश डेस्क) यूपी के मथुरा में वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर एक बार फिर जंग का अखाड़ा बन गया. मंदिर का सीसी सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु और मंदिर परिसर में निजी सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
मंदिर परिसर में मारपीट की घटना से श्रद्धालुओं की भावना आहत हो रही है. मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि श्रद्धालुओं का दल बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर रहा था.
मंदिर परिसर में दो श्रद्धालु फोटो क्लिक कर रहे हैं. भीड़ को काबू कर रहा सुरक्षाकर्मी उन्हें यहां फोटो क्लिक करने से रोकता है. इसी के बाद भी वह फोटो क्लिक करने लगते और दोनों में कहासुनी होने लगती है. धीरे-धीरे यह कहासुनी मारपीट में बदल जाती है. पहले मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हाथ छोड़ता है और फिर श्रद्धालु. दोनों ही तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है. सुरक्षकर्मी मामले को सुलझाने की जगह दोनों श्रद्धालुओं को घेरकर पीटते दिख रहे हैं.
पुजारी मोहित ने आरोप लगाया था कि जब वह पूजा करने मंदिर के अंदर गए तो आरोपी ने परिसर से जाने के लिए कह दिया था. इसी के साथ कहा कि मंदिर के कपाट नहीं खोले जाएंगे.
पीड़ित पुजारी ने कहा कि छह पुजारियों के हमले के दौरान उनका दांत टूट गया था. पुजारी ने आरोप लगाया था कि कुछ भक्तों को 1,100 रुपए या उससे अधिक राशि लेकर प्रतिबंधित बाड़े से पूजा करने की अनुमति दी जा रही थी.