Breaking News

Bareilly: प्यार के लिए युवती ने तोड़ी मजहब की दीवार, सबा बी से बनी सोनी, मंदिर में प्रेमी के साथ लिए सात फेरे

  • युवती ने तोड़ी मजहब की दीवार

  • सबा बी से बनी सोनी युवती

  • प्रेमी के साथ मंदिर में लिए सात फेरे

बरेली, उत्तर प्रदेश। बरेली में एक युवती ने प्यार के लिए मजहब की दीवार तोड़ दी। सबा बी ने हिंदू धर्म अपनाकर अपना नाम सोनी रख लिया। इसके बाद सबा बी उर्फ सोनी ने अपने प्रेमी अंकुर देवल से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें:-UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय में छात्र उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अलीगंज क्षेत्र के गांव गैनी की रहने वाली सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि वह हाईस्कूल तक पढ़ी हुई है। आधार कार्ड और हाईस्कूल की मार्कशीट के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल से अधिक है। 6 साल पहले उसकी मुलाकात बिशारतगंज के रहने वाले अंकुर देवल से हुई। दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। शादी करने का फैसला कर लिया। लेकिन अलग-अलग धर्म होने से उनके परिवार के लोग तैयार नहीं थे।

सबा बी उर्फ सोनी 2 दिन पहले अपना घर छोड़कर चली आई। गुरुवार को दोनों अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंचे और शादी करने की इच्छा जताई। पंडित केके शंखधार ने सबा बी का शुद्धिकरण करा कर हिंदू रीति रिवाज से अंकुर से उसकी शादी करा दी। सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है। इसके लिए बाकायदा शपथ पत्र भी बनवाया है, जिसमें उसने अपना नाम सनी देवल रखा है। इस संबंध में उसने जिला अधिकारी के यहां भी आवेदन कर दिया है।

सबा बी उर्फ सोनी ने बताया कि उसके पिता इस रिश्ते के खिलाफ हैं। उन्होंने थाना अलीगंज में 1 फरवरी को अंकुर और उसके भाई के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। इसमें सबा बी की उम्र 16 साल की बताई, जबकि सबा का कहना है कि आधार कार्ड के मुताबिक उसकी उम्र 21 साल से अधिक है।

ये भी पढ़ें:-प्रयागराज: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान, धर्म विरोधी ताकतों ने हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …