Breaking News

BBC को मानना होगा भारत का कानून, जयशंकर का ब्रिटिश मंत्री को करारा जवाब

  • ब्रिटेन के विदेश मंत्री को तगड़ा जवाब

  • भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दोटूक लहजे में दिया जवाब

  • जयशंकर-क्लेवरली के बीच जी-20 एजेंडे पर चर्चा

नेशनल डेस्‍क:  ब्रिटेन के विदेश मंत्री को भारत में बीबीसी पर कार्रवाई पर सवाल उठाने पर तगड़ा जवाब मिल गया है। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उन्हें दोटूक लहजे में कह दिया है कि भारत में जो भी संस्था काम करेगी, उसे देश का कानून मानना ही होगा, चाहे वह कोई भी हो। सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने बीबीसी टैक्स से जुड़ा मुद्दा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के सामने उठाया। इस पर जयशंकर ने कहा कि भारत में काम करने वाली हर संस्था को कानूनों का पूरा पालन करना ही होगा। जयशंकर ने बीबीसी टैक्स के मुद्दे पर ब्रिटेन के नेता से दृढ़ता से कहा कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

                       ब्रिटिश विदेश मंत्री ने उठाया बीबीसी दफ्तरों पर आईटी सर्वे का मुद्दा, जयशंकर  ने दिया दो टूक जवाब - UK Foreign Minister James Cleverly raised BBC tax  issue with S Jaishankar

क्लेवरली इन दिनों भारत दौरे पर हैं, वे यहां जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। जयशंकर और क्लेवरली ने कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें कई क्षेत्रों में दो-तरफा जुड़ाव का विस्तार करने के तरीके भी शामिल हैं। भारत सरकार के एक सूत्र के मुताबिक, क्लेवरली ने एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान बीबीसी का मुद्दा भी उठाया। इस पर जयशंकर ने उनसे कहा कि भारत में काम करने वाली संस्थाओं को कानूनों का पालन करना होगा। सूत्र ने बताया, ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी टैक्स का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

                                 When Britian's James Cleverly talks on BBC Raids with India's S Jaishankar  in New Delhi - जब एस जयशंकर के सामने UK के विदेश मंत्री ने छेड़ा BBC में IT  के सर्वे

डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद शुरू हुआ था सर्वे

इसको लेकर पिछले दिनों काफी विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष के लोग केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि मोदी सरकार ने बदले की भावना से ये कार्रवाई की है। बता दें कि ये पूरा विवाद पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के बाद खड़ा हुआ था। इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 में हुए गुजरात दंगे को दिखाया गया है, इस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

BBC Documentary : PM मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री क्यों विवादों में  घिरी, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हुई स्क्रीनिंग, JNU में प्रोग्राम रद्द -  Republic Bharat

जयशंकर-क्लेवरली के बीच जी-20 एजेंडे पर चर्चा

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने कहा, ‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …