बीसीसीआई ने नई चयन समिति का ऐलान किया
चेतन शर्मा बतौर चेयरमन बरकरार
1987 में खेले गए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी
(नेशनल डेस्क) बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमन बरकरारऔर पिछली चयन समिति के चीफ चेतन शर्मा को नई पांच सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन के रूप में बरकरार रखा गया है.समिति के मुखिया चेतन शर्मा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रह चुके हैं. चेतन वो गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में पहली हैट्रिक ली थी. उन्होंन 1987 में खेले गए विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी. चेतन ने भारत के लिए 23 टेस्ट मैच और 65 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 61 विकेट और वनडे में 67 विकेट अपने नाम किए हैं.
अब अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय नई सीएसी ने पिछले कई दिनों की मशक्कत और छंटनी के बाद अब नई चयन समिति के नामों पर मुहर लगा दी. नई सेलेक्शन कमिटि के लिए बीसीसीआई को छह सौ से भी ज्यादा आवेदन मिले थे. बोर्ड ने नवंबर 18 को पांच पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. सलिल अंकोला मुंबई क्रिकेट संघ की सीनियर चयन समिति के चेयरमैन थे.
अंकोला ने सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्ट डेब्यू किया था. दोनों ने 15 नवंबर को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. अंकोला 1996 विश्व कप खेल थे. क्रिकेट के दुनिया छोड़ने के बाद वह एक्टिंग में चले गए थे और कुछ टीवी सिरियल्स में काम किया था. इसके बाद वह दोबारा लौटे थे और एमसीए में आए थे. अब सीनियर चयन समिति का हिस्सा बने हैं. अंकोला ने भारत के लिए एक टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने दो और वनडे में 13 विकेट अपने नाम किए थे.
बहरहाल, अगर कागज पर देखें, तो नई सेलेक्शन कमिटि पिछली बार की तुलना में ज्यादा सशक्त दिख रही है, जिसमें ज्यादा अनुभवी और ज्यादा क्रिकेट खेले पूर्व क्रिकेटर शामिल किए गए हैं. शिव सुंदर दास ने भारत के लिए खासी टेस्ट क्रिकेट खेले हैं, तो मध्य क्षेत्र से बाकी नामों को पछाड़ते हुए सुब्रतो बनर्जी कमिटि में आ गए, जिन्होंने जवागल श्रीनाथ के साथ ही अतंरराष्ट्रीय पदार्पण किया था, तो वहीं पिछले कुछ समय से मुबई रणजी टीम के चीफ सेलेक्टर और पूर्व मीडियम पेसर सलिल अंकोला का शामिल होना भी कमिटि को मजबूत कर दिया है.
श्रीधरन शरत को जूनियर चयन समिति से सीनियर चयन समिति में लाया गया है. वह जूनियर चयन समिति के मुखिया थे. शरत ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला लेकिन उनके नाम 139 फर्स्ट क्लास मैच और 116 लिस्ट-ए मैच हैं.