Breaking News

BCCI New President: बीसीसीआई के नए पदाधिकारी तय, रोजर बिन्नी होंगे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष

  • बीसीसीआई के नए पदाधिकारी तय

  • रोजर बिन्नी होंगे BCCI के नए अध्यक्ष 

  • अरुण सिंह धूमल बनेंगे आईपीएल के अध्यक्ष

खेल डेस्क: बीसीसीआई के नए पदाधिकारी तय हो गए हैं। भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा और उनके इस शीर्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी। वहीं, 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की एजीएम में सौरव गांगुली की जगह बिन्नी को अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा। 67 वर्षीय बिन्नी बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे।

पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी बन सकते हैं BCCI के अगले अध्यक्ष, सौरव गांगुली  की लेंगे जगह: रिपोर्ट - Former India cricketer Roger Binny frontrunner to  replace Sourav Ganguly as next ...

अरुण सिंह धूमल बनेंगे आईपीएल के अध्यक्ष
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह अपने दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव के रूप में जारी रहेंगे। बीसीसीआई कैबिनेट में एकमात्र कांग्रेसी राजीव शुक्ला हैं, जो उपाध्यक्ष के रूप में जारी रहेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल अब आईपीएल के अध्यक्ष बन जाएंगे। वह बृजेश पटेल की जगह लेंगे।

रोजर बिन्नी बन सकते हैं अगले BCCI अध्यक्ष

महाराष्ट्र के प्रभावशाली भाजपा नेता आशीष शेलर नए कोषाध्यक्ष होंगे, जिसका अर्थ है कि वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष नहीं बनेंगे। वह शरद पवार गुट के समर्थन के साथ ये भूमिका निभाने वाले थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के करीबी देवजीत सैकिया नए संयुक्त सचिव के रूप में जयेश जॉर्ज की जगह लेंगे।

BCCI Election: बीसीसीआइ का नामांकन आज, रोजर बिन्नी अध्यक्ष तो जय शाह सचिव  पद के लिए कर सकते हैं नामांकन - BCCI Election Roger Binny will do his  nomination for the post

18 अक्टूबर को बीसीसीआई का कार्यभार संभालेंगे बिन्नी
बिन्नी 18 अक्टूबर को मुंबई में एजीएम में आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई का कार्यभार संभालेंगे। किसी भी पद के लिए कोई चुनाव नहीं होगा क्योंकि सभी उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …