Breaking News

BCCI के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस के ऐतिहासिक फैसला का बॉलीवुड स्टार्स ने किया स्वागत, दी प्रतिक्रिया

  • महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस का ऐतिहासिक फैसला

  • BCCI के फैसले का बॉलीवुड स्टार्स ने किया स्वागत

  • बॉलीवुड स्टार्स  ने दी प्रतिक्रिया

नेशनल डेस्क: बीसीसीआई ने पुरुष खिलाड़ियों के बराबर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की मैच फीस देने का फैसला किया है। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अब टेस्ट में 15 लाख रुपये, वनडे मैच में छह लाख और टी-20 मैचों में तीन लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे। इस फैसले का बॉलीवुड स्टार्स ने  स्वागत किया है और अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

शाहरुख खान ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है। एक्टर ने बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कितना बढ़िया फ्रंट फुट शॉट है। ऐसे सबके लिए खेल एक जैसा होगा। उम्मीद है कि ये कदम दूसरों के रास्ते खोलेगा’।

तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक बहुत बड़ा कदम सामान्य काम के लिए सामान्य पैसे। थैंक्यू बीसीसीआई एक बेहतरीन उदाहरण साबित करने के लिए’।


अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिल खुश हो गया ये पढ़कर, बीसीसीआई जय शाह ये बेहतरीन निर्णय है। इससे महिलाएं क्रिकेट को आगे प्रोफेशनल करियर के रूप में चुनेंगी।

प्रीति जिंटा ने ट्वीट करके लिखा कि बहुत खूब ! अद्भुत समाचार के लिए जाग उठा। सही दिशा में कितना शानदार कदम है। @BCCI। आपको धन्यवाद @JayShah, @ShuklaRajiv, @irogerbinny, @ThakurArunS और बाकी सभी जिन्होंने ऐसा किया 🙏।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …