Breaking News

फर्स्ट डेट पर जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

  • फर्स्ट डेट पर अपने एक्स की बातें बिल्कुल न करें

  • डेट के दौरान पार्टनर की अच्छाइयों पर फोकस करें

  • इन टिप्स को अपनाकर अपनी डेट को बेस्ट बना सकते हैं

Relationship Tips: नए रिश्ते में बंधने से पहले ज्यादातर लोग अपने पार्टनर को जानने और समझने के लिए डेट पर जाना पसंद करते हैं. पहली डेट सभी के लिए बेहद खास होती है. फर्स्ट टाइम डेट पर जाने वाले लोग अक्सर कुछ अहम बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके चलते आपकी डेट स्पॉइल हो सकती है. तो आइए हम आपको बताते हैं पहली बार डेट पर जाने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप अपनी डेट को बेस्ट बना सकते हैं.

हमेशा जल्दबाजी में फैसले लेने से बचें

पहली बार पार्टनर के साथ डेट पर जाते समय हर कदम सोच समझ कर उठाएं. ऐसे में जल्दबाजी बिल्कुल न करें. डेट के दौरान पेशेंस के साथ पार्टनर की बातें सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें. ध्यान रहे कि जल्दबाजी में फैसला लेने से पार्टनर पर आपका गलत इंप्रेशन पड़ सकता है.

गर्लफ्रेंड को एक्स से कंपेयर न करें

कई बार पहली डेटिंग के दौरान कुछ लोग अपने पार्टनर की तुलना एक्स से करने लग जाते हैं. बेशक आप अपने पार्टनर का पॉजिटिव कंपेयर कर रहे हों, मगर आपका ये बरताव आपके नए पार्टनर को दुखी कर सकता है. इसलिए डेट पर अपने पार्टनर की तुलना एक्स से बिल्कुल न करें.

पार्टनर में खामियां न तलाशें

कपल्स में अक्सर काफी चीजें सेम होने के बावजूद कई आदतें डिफरेंट होती हैं. ऐसे में कुछ कपल्स छोटी-छोटी बातों पर अपने पार्टनर से झगड़ा करना शुरू कर देते हैं. मगर डेट के दौरान अपने पार्टनर की खामियां तलाशने से बेहतर होगा कि आप उनकी अच्छाईयों पर फोकस करें.

About Ragini Sinha

Check Also

Skin Care Tips: इन 4 घरेलू उपायों से पाएं पार्लर जैसी निखार

स्किन की सभी समस्याओं का हल है बेसन खूबसूरत स्किन के लिए आजमाएं बेसन के …