प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दिल्ली में रोड शो
पुलिस ने सुझाए वैकल्पिक मार्ग
कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहने के आसार
(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दिल्ली में रोड शो है.BJP दिल्ली की ओर से आयोजित यह रोड शो दोपहर बाद तीन बजे पटेल चौक से शुरू होगा और जन भागीदारी के साथ संसद मार्ग-जय सिंह रोड तक जाएगा. रोड शो के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंध लागू किए हैं, जिससे कई इलाकों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है.
पीएम मोदी के इस रोड शो को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. इसी के चलते ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि अशोका रोड (विंडसर प्लेस से जय सिंह रोड जीपीओ दोनों कैरिज वे), संसद मार्ग, टॉलस्टॉय रोड (जनपथ से संसद मार्ग), रफी मार्ग (रेल भवन से संसद मार्ग), जंतर मंतर रोड, इम्तियाज खान मार्ग और बंगला साहिब लेन 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी.
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि गोल डाक खाना, गुरुद्वारा रकाब गंज, विंडसर गोल चक्कर, रेल भवन, आउटर कनॉट सर्कल-संसद मार्ग जंक्शन, रायसीना रोड-जंतर मंतर रोड जंक्शन, जनपथ/टॉलस्टॉय रोड जंक्शन और टॉलस्टॉय रोड-कस्तूरबा गांधी मार्ग पर यातायात मार्ग में बदलाव किया जाएगा. यातायात पुलिस ने लोगों को इन सड़कों और इलाकों में यात्रा से बचने की सलाह दी है.
यातायात परामर्श में कहा गया है, सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचें, क्योंकि इससे सामान्य यातायात प्रवाह बाधित होता है. अगर कोई असामान्य, अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में देखा जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जानी चाहिए.
रोड शो के चलते बाबा खड़क सिंह रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मिंटो रोड, मंदिर मार्ग, बाराखंभा रोड, पंचकुईया रोड, रायसीना रोड, टॉलस्टॉय मार्ग, जनपथ, फिरोजशाह रोड, सुनहरी मस्जिद से रेल भवन गोलचक्कर तक रफी मार्ग, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, डीडीयू मार्ग, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, तालकटोरा रोड और पंडित पंत मार्ग आदि मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा।