Breaking News

पीएम मोदी के दौरे से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का सीएम योगी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • यूपी को एक और एक्सप्रेस-वे की मिलेगी सौगात

  • सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

  • 16 जुलाई को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

यूपी: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दौरे से पहले जालौन के उरई में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के तैयारियों का जायजा लिया और स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बता दे कि 16 जुलाई को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात देने जा रहे है। पीएम जालौन जिले के कैठारी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में इस 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को इसका शिलान्यास भी किया था

यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में जयंत चौधरी ने युवा पंचायत को किया संबोधित, बीजेपी सरकार पर जमकर साधा निशाना

वहीं आज सीएम योगी ने पीएम मोदी के दौरे से पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लोकार्पण की तैयारी को लेकर एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू होने के बाद बुंदेलखंड के प्रत्येक जनपद से दिल्ली की दूरी कम होगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सभी कार्य जोड़ दिए जाएं तो इसकी दूरी 300 किमी बनती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोकार्पण कार्यक्रम के तैयारी में किसी भी तरह की कमी न रह पाए। अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन व इटावा से होकर निकला है। इसके शुरू होने के बाद रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बुंदेलखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: शोक सभा के चलते श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर सुनवाई टली, 18 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …