उत्तरप्रदेश: चुनाव आयोग द्वारा कभी भी लोकसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में करीब एक दर्जन अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है जानकारी के मुताबिक बलिया में पुल निर्माण की बढ़ी लागत को मंजूरी मिल सकती है। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता संशोधन अध्यादेश संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी।

इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
विधानसभा सत्र आहुत नहीं है, ऐसे में सरकार इससे संबंधित अध्यादेश लाएगी। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। इसके अलावा ग्राम्य विकास, कृषि विभाग, लोक निर्माण विभाग समेत कई विभागों के प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने से पहले संभवत: यह आखिरी कैबिनेट की बैठक है।

इससे पहले योगी सरकार ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में राम मंदिर की जल्द सुनवाई से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। वहीं सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मामले में जल्द सुनवाई के आग्रह के प्रस्ताव मुहर लग सकती है।
akhabaarwala Hindi News, Breaking News, हिन्दी समाचार, हिंदी न्यूज़ 