Breaking News

बिहार विधान मंडल के सत्र से पहले RJD के नेताओं के घर CBI की रेड, लालू यादव की बेटी ने BJP पर किया हमला

  • RJD के नेताओं के घर CBI की रेड

  • लालू यादव की बेटी ने BJP पर किया हमला

  • सुनील सिंह के घर पहुंची सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम 

नेशनल डेस्क: बिहार विधान मंडल के सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले राजद के नेताओं के घर सीबीआई की रेड पड़ी है। बुधवार सुबह राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, राज्यसभा फैयाद अहमद और एमएलसी सुनील सिंह के घर सीबीआई की टीम पहुंची।

टीम राज्यसभा सांसद फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास और अशफाक करीम के कटिहार स्थित आवास को खंगाल रही है। वहीं एमएलसी सुनील सिंह के पटना स्थित फ्लैट पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा RJD से ही राज्यसभा फैयाद अहमद के मधुबनी स्थित आवास पर भी CBI की रेड पड़ी है।

सुनील सिंह के घर पहुंची सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम 

इधर, सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम सुनील सिंह के घर पहुंची हुई है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले CBI की इस बड़ी कार्रवाई से सियासी महकमे में हड़कंप मच गया है। राजद नेता इसे बदले की कार्रवाई बता रहा है। एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि कहा कि मुझे बाहर कर दिया है और मेरे घर में घुस गए। किसी को बुलाने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन देने के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है।

इधर, RJD नेता शक्ति सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा है कि बौखलाई हुई भाजपा के सहयोगी CBI, ED, IT बिहार में अतिशीघ्र ही रेड की तैयारी कर रहे हैं। पटना में जमावड़ा शुरू हो चुका है।

रोहिणी आचार्य का ट्वीट
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इशारों में बीजेपी पर ट्वीट करके हमला बोला है। उन्होंने कहा, “वो डरेगा नहीं वो झुकेगा नहीं, समाजवादियों की सरकार है बिकेगा नहीं।”

बिहार आपको छापों की नसीहत देगा: मनोज झा
सांसद मनोज झा ने आगे कहा, सीबीआई और ईडी का दप्तर बीजेपी की स्कृप्ट से चलता है। बीजेपी को किस बात की खुन्नस है? कौन सी राजनीतिक लडाई आप लड़ रहे हैं? उन्होंने कहा, इस बदले को बिहार अपने अनुसार लेगा। डराने के लिए आज का दिन चुना गया है। बिहार आपको छापों की अच्छा नसीहत देगा।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …