नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। गांगुली को इस पद पर चुने जाने की खबर रविवार रात ही सोशल मिडिया पर आ गर्इ थी। हालांकि इसकी घोषणा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को की। इसके साथा ही गांगुली ने भी टीम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दे दी।
The new team at. @bcci .. hopefully we can work well .. anurag thakur thank you for seeing this through @ianuragthakur pic.twitter.com/xvZyiczcGq
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 14, 2019
भारतीय क्रिकेट टीम को नई उचांई पर पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के हाथों में भारतीय क्रिकेट की कमान सौंपी गई है। गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां मिल रही है। गांगुली ने नई टीम के सदस्यों के साथ तस्वीर साझा की। इस तस्वीर को साझा करने से साथ ही पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को शुक्रिया भी कहा।