भगवंत मान मुंबई में करेंगे आगाज
बिजनेस दिग्गजों को देंगे निवेश का न्योता
पंजाब में फिल्म सिटी बनाने की इच्छा
(नेशनल डेस्क) पंजाब के औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए व प्रसिद्ध उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को मुंबई पहुंचे. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.यहां वे पंजाब के औद्योगिक विकास को और बढ़ावा देने के लिए मशहूर उद्योगपतियों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित करेंगे.
सीएम भगवंत मान पंजाब में उद्योगों को स्थापित करने की दिशा में यहां फरवरी में होने वाले इन्वेस्ट पंजाब सम्मेलन में कारोबारियों को आमंत्रित करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए वह पहले भी देश-विदेश में कारोबारियों से मुलाकात कर चुके हैं।
सीएम मान मुंबई में कारोबारियों से पंजाब में निवेश और यहां वर्तमान स्थिति बारे बातचीत करेंगे। साथ ही उन्हें पंजाब सरकार की निवेश नीतियों से अवगत कराएंगे। पंजाब के उद्योग क्षेत्र की लिफ्टिंग और किन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से कारोबारी पंजाब में निवेश कर मुनाफा अर्जित कर सकते हैं, इस संबंध में बातचीत की जाएगी।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सोमवार को निवेश के लिए व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल और प्रमुख कंपनियों के प्रबंधकों के साथ मुलाकात करेंगे। वह प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक तालमेल के लिए मुख्य कारोबारियों के साथ मुलाकात करेंगे। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले महीने मोहाली में होने वाले इनवेस्ट पंजाब सम्मेलन में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों को पंजाब का दौरा करने का न्योता भी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में फिल्म सिटी स्थापित करने के बारे भी विचार कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि फिल्म उद्योग से जुड़े उनके अधिकतर दोस्त मुंबई में बसते हैं, इसलिए वह उन्हें पंजाब में अपने उद्यम खोलने के लिए अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि इस दौरे से एक तरफ़ राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और दूसरी तरफ़ नौजवानों के लिए रोज़गार के नये मौके खुलेंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह मुंबई में उद्योगपतियों के सामने पंजाब को मौकों और विकास की धरती के तौर पर दिखाऐंगे। उन्होंने कहा कि देश में निवेश के लिए पंजाब सबसे पसन्दीदा स्थान है और राज्य में नये निवेश के लिए हर संभव यत्न किये जाएंगे। इस दौरान मुंबई दौरे पर पहुँचे मुख्यमंत्री भगवंत मान का शानदार स्वागत किया गया।