बीजेपी प्रत्याशी जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार
झारखंड में ब्राम्हानंद के खिलाफ दर्ज है मामला
दुष्कर्म के मामले में पुलिस कर सकती है गिरफ्तार
कांकेर और रायपुर पहुंची झारखंड पुलिस
छत्तीसगढ़ डेस्क:- छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर (Bhanupratappur)पर हो रहे उपचुनाव (by-election)में बीजेपी(bjp) के प्रत्याशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है । झारखंड पुलिस जल्द ही भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्राम्हानंद नेताम(BJP candidate Bramhanand Netam) सहित कई और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है । सभी आरोपियों पर झारखंड के टेल्को थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है । जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है ।
ये भी पढ़ें :-China Protest:-चीन में कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग , प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हुई झड़प
झारखंड पुलिस ने की छापेमारी
झारखंड पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए कांकेर(kanker) और रायपुर (raipur)पहुंची । औऱ कई जगहों पर छापेमारी की । पुलिस की एक टीम नरेश सोनी(naresh soni),भाजपा युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा(deepankar sinha),पुलिस संस्पेंड किए गए रायपुर के आरोपी कांस्टेबल केशव के घर भी पहुंची । लेकिन नरेश सोनी , और केशव वहां नहीं मिला.। दुष्कर्म के मामले में नाम सामने आने के बाद केशव को पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया था। दीपांकर के घर उसकी मां मौजूद थी । उनके बयान दर्ज किए गए हैं। दीपांकर की मां ने इस दौरान ये भी बताया कि दीपांकर करीब 5 दिनों से घर नहीं आया है।
नेताम को लेकर कोई जानकारी नहीं
भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को लेकर कोई सूचना नहीं है। उनके घर के बाहर भाजपाइयों की भीड़ एकत्र हो गई है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए थे आरोप
दरअसल, करीब आठ दिन पहले 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस(Press conference कर भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग से गैंगरेप का आरोप लगाया था। साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि नाबालिग को देह व्यापार में धकेला। इस संबंध में जमशेदपुर के टेल्को थाने में केस दर्ज है। यह FIR मई 2019 में धारा 366 a, 376(3), 376ab, 376ad, 120b।4/6 पास्को के तहत दर्ज कराई गई है।