Breaking News

Bharat Jodo Yatra: इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे, बुलाने पर भागे दोनों युवक

  • इंदौर पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा

  • भारत जोड़ो यात्रा में लगे मोदी-मोदी के नारे

  • राहुल के बुलाने पर भागे युवक

नेशनल डेस्क:  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को मध्यप्रदेश में छठवां दिन है। राहुल गांधी की यात्रा आर्थिक राजधानी इंदौर में पहुंच चुकी है। आज सुबह 6 बजे यात्रा बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। इस दौरान जब राहुल गांधी सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास पहुंचे तो वहां खड़े दो युवक ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। राहुल रूके और कहा- बुलाओ उन्हें। तब तक दोनों युवक भाग चुके थे।

राहुल गांधी करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा फिलहाल इंदौर-उज्जैन रोड पर वैष्णव कॉलेज के सामने रूकी है। भारत जोड़ो यात्रा के यात्री यहीं दोपहर का भोजन करेंगे और साढ़े तीन बजे आगे की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। उनका नाइट स्टे आज सांवेर में होगा। राहुल गांधी दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस भी करने वाले हैं। इस दौरान वह कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इंदौर को शिकागो जैसा बनाने का वादा

इंदौर में प्रवेश करने पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ। रविवार शाम को लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने इंदौर को देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक केंद्र बनाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब आएगी तो इस बात की चिंता करेंगे कि जो काम अमेरिका के लिए शिकागो करता है वहीं काम भारत के लिए इंदौर करे। इंदौर के एयरपोर्ट का विकास उसी तर्ज पर हो।

कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा

इंदौर का दिल कहे जाने वाले राजवाड़ा पर लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा जो काम चीन की सेना नहीं कर पाई उसे नोटबंदी और जीएसटी ने कर दिया। इन दोनों पॉलिसियों ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है, छोटे उद्योग – धंधे और व्यापारियों को समाप्त कर दिया। राहुल ने अपने संबोधन में देश के सबसे साफ शहर के रूप में विख्यात इंदौर की जमकर तारीफें कीं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …