Breaking News

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने सुसाइड करने का किया प्रयास

  • भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी

  • सुरक्षा घेरा तोड़कर लोग राहुल के करीब पहुंचे

  • यात्रा के दौरान युवक ने सुसाइड करने का किया प्रयास

नेशनल डेस्क: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ी। यात्रा के अनंतपुरा इलाके में पहुंचते ही अचानक भगदड़ की स्थिति बन गई। लोगों ने राहुल गांधी का सुरक्षा घेरा तोड़कर लोग राहुल के करीब पहुंच गए। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने रस्सा लगाकर लोगों को रोका।

युवक ने आग लगाकर सुसाइड करने का किया प्रयास
वहीं, दूसरी ओर कोटा के अनंतपुरा में चल रही यात्रा के दौरान आज एक युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे सही सलामत बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस की नीति से नाराज होकर ये कदम उठाया।

कोटा के अनंतपुरा मे उमड़ी भीड़
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने छात्रों से भी मिले और बच्चों से कहा कि आप ही देश का भविष्य हो…लव यू। भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह से 10 किमी की यात्रा पुरी की इसके बाद एयरपोर्ट पर चाय पीने के बाद फिर शुरू हो गई। कोटा के अनंतपुरा मे उमड़ी भीड़ को राजस्थान के कद्दावर नेता और मंत्री शांति धारीवाल के शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है। शांति धारीवाल कोटा से ही विधायक हैं, और गहलोत के करीबी मंत्रियों में से एक हैं।

आज भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत सुबह लगभग 6.15 बजे कोटा के सूर्यमुखी हनुमान मंदिर से हुई। बिना किसी लंच ब्रेक के यात्रा में आज सुबह 11.30 खत्म हो जाएगी। कोटा में यात्रा कार्यक्रम में बदलाव कर कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया है। यात्रा में आज 24 किमी का सफर तय किया जाएगा। यात्रा का अतिम प्वाइंट भडाना है।

बूंदी जिले के केशोरायपाटन में राहुल गांधी को रूकने के लिए कैंप बनाया गया है जहां वे दो दिन रूकेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज की यात्रा संपन्न होने के बाद राहुल गांधी रणथंभौर में सोनिया गांधी से मिलने जा सकते हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …