भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे,
शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को गांधी मैदान में होगा,
विपक्षी पार्टी के नेताओं को शपथग्रहण में आने निमंत्रण दिया,
(गुजरात) भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे, इसके बाद आज भाजपा के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए भूपेंद्र पटेल के नाम पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हो गया। भाजपा के विधायक कनु देसाई ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे सभी विधायकों ने पारित कर दिया। आपको बता दें कि चुनाव के दौरान भी भाजपा ने साफ तौर पर कह दिया था कि पार्टी की जीत के बाद भूपेंद्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य में पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भेजा गया था।
गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीआर पाटिल ने कहा कि भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।भूपेंद्र पटेल का शपथग्रहण समारोह सोमवार यानी 12 दिसंबर को गांधी मैदान में होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे. इनके अलावा पार्टी की तरफ विपक्षी पार्टी के नेताओं को भी शपथग्रहण समारोह में आने निमंत्रण दिया जा सकता है.