Breaking News

भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, कार्यक्रम में पीएम मोदी होंगे शामिल

  • भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ 

  • दोपहर 2 बजे होगा शपथग्रहण समारोह

  • कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

नेशनल डेस्क: गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार गठन के कवायद में जुट गई है। भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह राजधानी गांधीनगर के हैलीपेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार रात को ही अहमदाबाद पहुंच गए। साथ में इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

Bhupendra Patel: Veteran leader who has worn many hats - Hindustan Times

दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे
60 वर्षीय भूपेंद्र पटेल को रविवार दोपहर को राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। पटेल इस चुनाव में सबसे अधिक वोटों से जीते हैं। उन्होंने घाटलोडिया विधानसभा सीट से 1.92 लाख के मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। साल 2021 में उन्हें विजय रूपाणी को हटाकर सूबे की कमान सौंपी गई थी। पटेल गुजरात भाजपा के लो- प्रोफोइल नेताओं में गिने जाते हैं।

Why Narendra Modi Picked Bhupendra Patel's Face From the Crowd

कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित नाम 
182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी के सामने मंत्री पद के दावेदारों की कमी नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र पटेल के साथ 17 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में जिन नामों पर अटकलें चल रही हैं, वे इस प्रकार हैं – भूपेंद्र पटेल, हर्ष सांघवी, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, मुलुभाई बेरा, बलवंत सिंह राजपूत, पुरूषोत्तम भाई सोलंकी, भानुबेन बाबरिया, कुबेर भाई डिंडोर, बच्चु खाबड़, मुकेश पटेल, जगदीश, पांचाल, भीखूभाई परमार, प्रफुल पानसेरिया, कुंवरजी हलपति और कुंवरजी भाई बावलिया।

Ghatlodia (Gujarat) Election Results 2022: CM Bhupendra Patel leads with  over 1.73 lakh votes; AAP, Congress candidates trail - BusinessToday

इस सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर जैसे युवा नेताओं का नाम नहीं है, जिनके बारे में अटकलें थीं कि उन्हें मंत्रीमंडल में युवा चेहरे के तौर पर शामिल किया जाएगा।

chief minister - Bhupendra Patel meets Gujarat governor Acharya Devvrat,  stakes claim to form government - Telegraph India

गुजरात में बीजेपी की बड़ी जीत
8 दिसंबर को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बीजेपी ने 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में 156 सीटें हासिल की हैं। वहीं, कांग्रेस 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …