Breaking News

सिलतरा में बड़ा हादसा,राखड़ खुदाई में दो महिला सहित तीन की मौत, एक नाबालिग घायल

  • रायपुर के सिलतरा इलाके में बड़ा हादसा

  • कोयले के राख की खुदाई करते समय 5 लोग मलबे में दब गए

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया

(छत्तीसगढ़ डेस्क) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कोयले के राख की खुदाई करते समय 5 लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में तीन लोगों की मौत गई. खबरों के अनुसार राखड़ खुदाई करते के समय तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस हादसे में एक 15 साल की नाबालिग भी घायल हो गई है। जिसे इलाज के अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Siltara Accident News: रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा: राखड़ खुदाई में दो महिला सहित तीन की मौत, एक नाबालिग घायल

मिली जानकारी के अनुसार, आसपास रहने वाले ग्रामीण कंपनी के द्वारा निकाले गए मलबे से राख निकालते थे. जिसमें कोयला रहता है, जिसका उपयोग गोला बनाकर सिगड़ी जलाने के काम आता है. यह सुरंग काफी लंबी हो गई थी. जिसकी वजह से अचानक से धंस गई और 5 लोग उसी में दब गए. जिसमें 3 की मौत हो गई है. 2 का इलाज जारी है. हादसे में मोहर बाई मनहरे, पुनीत कुमार मनहरे, और पांचो गहरे की मौत हुई है. सभी साकिनान सांकरा धरसीवां के निवासी हैं.

naidunia

धरसीवां थाना प्रभारी शिवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू करके सभी को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया है। तीन की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई थी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई करते वक्त तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने हादसे में घायलों को त्वरित और बेहतर उपचार के साथ ही अन्य जरूरी मदद उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। राखड़ खुदाई के समय मलबे में 5 लोग दब गए थे, जिसमें 3 की मृत्यु हो गई है और 2 लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है।

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …