Breaking News

यूपी में भ्रष्टाचार के खिलाफ आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 22 जगहों पर एक साथ की छापेमारी

  • आयकर विभाग की रडार पर भ्रष्ट अधिकारी

  • 22 जगहों पर इनकम टैक्स ने की छापेमारी

  • UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर आईटी का छापा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इनकम टैक्स ने लखनऊ, नोएडा, कानपुर और दिल्ली समेत 22 जगहों पर छापा मारा है। इस रेड की चपेट में आने वालों में यूपी के अधिकारियों में उद्योग विभाग, उद्धमिता विकास संस्थान, उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान, UPICON से जुड़े ठेकेदार शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर रेड मारी जा रही है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश के अंतर्गत कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी रडार पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय के खिलाफ केस दर्ज, महिला खिलाड़ी ने लगाया गंभीर आरोप

बताया जा रहा है कि उद्धयमिता प्रशिक्षण संस्थान संस्था, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड, उद्यम विभाग के साथ कुछ प्राइवेट इंडस्ट्रियलिस्ट के यहां छापेमारी चल रही है। गुपचुप तरीके से शुरू हुई इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। इसकी शुरुआत 18 जून को दिल्ली से शुरू हुई थी। अब इसकी आंच यूपी के लखनऊ और कानपुर तक पहुंच चुकी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक विभाग को इनपुट मिले थे कि टेंडर से लेकर कई योजनाओं में इन विभागों के अफसर लिप्त रहे हैं। साक्ष्य मिलने के बाद अब औचक छापेमारी शुरू की गई है।

उद्यमिता विकास संस्थान से जुड़े अफसरों, ठेकेदारों पर आईटी ने रेड मारी है। गोमती नगर, सरोजिनी नगर, फरीदी नगर में मंगलानी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। मंगलानी ग्रुप, यूपीकॉन, उद्योग विभाग के अफसरों और उनके करीबी ठेकेदारों के ठिकानों पर आईटी ने छापेमारी की कार्रवाई की है। कानपुर में उद्योग उपायुक्त राजेश सिंह यादव और उनके करीबी राजू चौहान और देशराज के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। बीते दिनों राजेश यादव के ठिकानों पर हुई छापेमारी के आधार पर आज की कार्रवाई की गई है। छापेमारी में तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज आईडी को मिले हैं। वहीं राजू चौहान और देशराज के जरिए यादव परिवार की बड़ी लैंड डील्स की जानकारी छापेमारी में मिली है।

यह भी पढ़ें: India vs Hong Kong Live Cricket Streaming: भारत का हॉन्ग कॉन्ग से दूसरा मुकाबला, जानिए, कब-कहां और कैसे देखें मैच

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …