डीएमआरसी बनाएगा डिपो
संकरी सड़कों पर मिनी बसों के उपयोग की सिफारिश की गयी थी
दिल्लीवालों को दी जाएगी बेहतर सुविधा
(नई दिल्ली) दिल्ली सरकार जल्द ही दिल्ली के नागरिकों के लिए लास्ट माईल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की मौजूदा इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन को अपने हाथ में लेगी.
दिल्ली सरकार दिल्ली मेट्रो की 100 मौजूदा ई-बसों और 380 नई फीडर ई-बसों का अधिग्रहण करेगी. वेलकम, कोहाट एन्क्लेव, रिठाला, नांगलोई, मुंडका और द्वारका मेट्रो स्टेशन से अतिरिक्त 380 ई-बसों का होगा संचालन. डीएमआरसी डिपो का निर्माण करेगी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को अपने नागरिकों के लिए अधिक किफायती, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
दिल्ली सरकार ने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए रूट रेशनलाइजेशन करवाया था। पहला चरण अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था जिसके अंतर्गत 26 नए मार्गों पर पीक आवर्स के दौरान 5 से 20 मिनट की आवृत्ति पर मानक बसों को चलाया गया था। संकरी सड़कों पर मिनी या मिडी बसों के उपयोग की सिफारिश की गयी थी।
परिवहन विभाग फीडर बसों को प्रति किलोमीटर के आधार पर परिचालित करेगा और ऑपरेटर को प्रति दिन तय की गई दूरी के आधार पर भुगतान किया जाएगा. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक वहनीय, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. परिवहन विभाग दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम के जरिये इन बसों का परिचालन करेगा.