Breaking News

बांग्लादेश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा – शेख हसीना सरकार अल्पसंख्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

  • बांग्लादेश के मंत्री का बड़ा बयान

  • हिंदूअल्पसंख्यों को लेकर दिया बयान

  • अल्पसंख्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

  • 2021 में हुए हिंसा का किया जिक्र

इंटरनेशनल डेस्क: बांग्लादेश (Bangladesh) के सूचना मंत्री हसन महमूद (Hasan Mahmood) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों सुरक्षा (Minor’s Security) को लेकर बयान दिया है। महमूद ने कहा कि शेख हसीना सरकार (Bangladesh Government) अल्पसंख्यों (Minority) की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें: आग का गोला बना पेट्रोल से भरा टैंकर, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा घायल

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध

हसन महमूद ने कहा कि हमारी सरकार हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश में इस साल दुर्गा पूजा पर शांतिपूर्ण समारोहों (Peaceful Program) का आयोजन इसका प्रमाण हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में इस साल 33 हजार पूजा पंडाल लगे जो साल 2021 के मुकाबले 700 अधिक हैं।

भारत-बांग्लादेश पर बोले महमूद

हसन महमूद ‘बांग्लादेश फिल्म महोत्सव’ के उद्घाटन कार्मेंयक्रम में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा कि शेख हसीना (Sheikh Haseena) सरकार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के अधिकार की रक्षा करने के प्रति प्रतिबद्ध है। हाल ही में दुर्गा पूजा पर शांतिपूर्ण समारोहों का आयोजन इसका प्रमाण है। उन्हों आगे कहा कि भारत-बांग्लादेश संबंध (Indo-Bangladesh Relation) दोनों देशों के बीच केवल तीस्ता जल बंटवारा समझौते पर निर्भर नहीं है।

ये भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया की राजधानी में हैलोवीन के दौरान भगदड़, हादसे में 146 लोगों की मौत, 100 घायल

सांप्रदायिक हिंसा का किया जिक्र

हसन महमूद ने साल 2021 में हुए सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अप्रिय घटनाओं को टालने के लिए सरकार अतिरिक्त रूप से सतर्क थी।

About Mansi Sahu

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …