Breaking News

शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तीन आतंकवादी मारे गए

  • शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

  • मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे

  • इलाके में सेना का सर्च अभियान जारी

नेशनल डेस्क: मंगलवार सुबह शोपियां जिले में शुरू हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी पाक समर्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं। सेना का इलाके में सर्च अभियान जारी है।


जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां जिले के मुंज मार्ग इलाके में उन्हें आतंकियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन चल ही रही थी कि आतंकवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब तीन घंटे तक चले मुठभेड़ में लश्कर के तीनों आतंकी मारे गए।

मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय: कश्मीर जोन पुलिस
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी स्थानीय हैं। पुलिस ने इनमें से दो की शिनाख्त कर ली है। एक आतंकी की पहचान शोपियां के ही लतीफ लोन के रूप में हुई है, जबकि दूसरे आतंकी की पहचान अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई है। जम्मू कश्मीर पुलिस तीसरे आतंकी की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल थे आतंकी
आपको बता दें कि लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित कृष्णा भट्ट की हत्या में शामिल था। वहीं, दूसरी आतंकी नजीर कश्मीर में रहने वाले नेपाल के प्रवासी मजदूर तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से 1 एके 47 रायफल और दो पिस्टल बरामद किया है।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …