Breaking News

5 सितंबर को बिहार सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा, विपक्ष को एकजुट करने के लिए नेताओं से करेंगे मुलाकात

  • मिशन 2024 की तैयारी में जुटे नीतीश कुमार

  • 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर जाएंगे नीतिश कुमार

  • विपक्षी नेताओं से करेंगे मुलाकात

नेशनल डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन 2024 को लेकर अब दिल्ली में बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम नीतीश 5 सिंतबर की शाम को दिल्ली रवाना होंगे। अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार तमाम नेताओं से मुलाकात करेंगे और विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। दरअसल, बिहार में बीजेपी से अलग होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में नीतीश के दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। इसे नीतीश कुमार की देश में विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के रुप में भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बिहार के 12 जिलों में 24 घंटे का अलर्ट, बाहर नहीं निकलने की अपील

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार दिल्ली में 5 से 7 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरान वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नीतीश कुमार अन्य दलों के भी शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर विपक्षी एकता को एकजुट करने का बिगुल फुकेंगे। बता दें, जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी कहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही देशभर की विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने के लिए देशव्यापी अभियान पर निकलने वाले हैं। ऐसे में नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा इस अभियान के पहले पड़ाव के रूप में भी देखा जा रहा है।

बता दें, फिलहाल बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) की शनिवार से दो दिवसीय बैठक शुरू हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सामूहिक रूप से मुकाबला करने के अलावा महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा हुई। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए एकजुट विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की चर्चा जोरों पर है। जदयू की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी जदयू की चिंता छोड़ दे और 2024 की चिंता करे। उन्होंने कहा कि फिलहाल थर्ड फ्रंट बनाने की कोई जरूरत नहीं है। जदयू का यह प्रयास है कि सभी दलों को एक मंच पर लाएं और एक साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जाएं। बता दें, बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इन दिनों नीतीश कुमार को 2024 में पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट करने को लेकर चर्चा तेज हो गयी है।

यह भी पढ़ें: बलिया में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, अस्पताल के पीछे सैकड़ों कोविशील्ड वैक्सीन जलाई

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …