चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए जारी की खास गाइडलाइन
कोरोना संक्रमित भी बूथ पर जाकर दे सकेंगे वोट
पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा होगी
नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग के लिए कोरोनाकाल में बिहार विधानसभा चुनाव कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में आयोग कोरोना संक्रमितों को ध्यान में रखते हुए खास गाइडलाइन जारी की है। आयोग के अनुसार, जो वोटर्स कोरोना संक्रमित हैं या क्वारंटाइन हैं उन्हें भी बूथ पर जाकर वोट करने की इजाजत होगी।
पोस्टल बैलेट से वोटिंग की मंजूरी
आयोग ने बताया कि, ऐसे वोटर्स को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने की सुविधा होगी। आयोग ने कहा कि इसके अलावा अगर ऐसे वोटर्स बूथ पर जाकर मतदान करना चाहते हैं तो उनके लिए वो भी व्यवस्था की जाएगी। आयोग ने बताया कि ऐसे वोटर्स पूरे दिन वोट नहीं डाल सकेंगे। उनके लिए मतदान के लिए अंतिम घंटे में वोट देने की इजाजत होगी।
आयोग के अनुसार, संक्रमित मतदाताओं को बूथ पर जाकर मतदान करवाने की व्यवस्था में स्वास्थ्य पदाधिकारी लगेंगे। इसके लिए कोरोना से बचाव के लिए पूरी तरह से एसओपी का पालन किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पीपीई किट का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में वोटिंग के लिए अलग से एक व्यापक गाइडलाइन तैयारी होगी।