Breaking News

तीन कृषि कानून वापसी का बिल लोकसभा से पास, अब राज्यसभा में होगा पेश

  • लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हुआ 
  • विपक्ष के विरोध के बावजूद बिल को पारित कर दिया गया
  • राज्यसभा से पारित होने के बाद तीन कृषि कानून खत्म हो जाएंगे


नेशनल डेस्क
: लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया। विपक्ष के भारी शोर शराबे और हंगामे के बीच तीन कृषि कानून को निरस्त करने वाला विधेयक लोकसभा से पास हो गया। सदन की कार्यवाही 12 बजे के बाद शुरू होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में विधेयक पेश किया और विपक्ष के विरोध के बावजूद बिल को पारित कर दिया गया। इसी के साथ लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, अब इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

 

राज्यसभा से पारित होने के बाद तीन कृषि कानून खत्म हो जाएंगे

राज्यसभा से पारित होने के बाद तीन कृषि कानून खत्म हो जाएंगे। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने की मांग पर सहमति जताते हुए विपक्ष भी इस पर कानून बनाने की मांग पर अड़ा है। विपक्ष लोकसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और एमएसपी पर तत्काल कानून बनाने की मांग की।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …