Breaking News

Biotech Startup Expo: बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

  • बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

  • जनसमूह को संबोधित भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • एक्सपो की थीम है- बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर

नेशनल डेस्क: दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर पीएम वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे। बायोटेक स्टार्टअप का आयोजन जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से किया गया है।

एक्सपो थीम- बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर
इस एक्सपो की थीम ‘बायोटेक स्टार्टअप नवोन्मेष: आत्मनिर्भर भारत की ओर’ रखी गई है। यह दो दिवसीय आयोजन 10 जून को समाप्त होगा। यह एक्सपो उद्यमियों, निवेशकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, निर्माताओं और सरकारी अधिकारियों को जोड़ने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे
बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022 में 300 के करीब स्टॉल लगाए जाएंगे। जिनमें स्वास्थ्य देखभाल, जिनोमिक्स, बायोफार्मा, कृषि, औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जैव प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रदर्शित किया जाएगा

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …