केरल में अब बर्ड फ्लू का मंडराने लगा खतरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची केरल
20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का लिया फैसला
नेशनल डेस्क: केरल में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी एक्टिव हो गई है। राजधानी दिल्ली से मंत्रालय का एक सात सदस्यीय दल जांच करने के लिए केरल पहुंच चुका है। जांच दल अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा और साथ ही इसको रोकने के तरीके को भी बताएगा। बता दें कि एवियन फ्लू बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि दुनियाभर में जंगली पक्षियों में इसका असर देखा गया है। साथ में पक्षियों के संपर्क में आने वाले इंसानों में भी इस संक्रमण का जोखिम होता है।
ये भी पढ़ें :- Uttarakhand Pollution: उत्तराखंड के इन शहरों में डीजल-पेट्रोल वाले ऑटो पर लगेगी रोक, जानिए वजह
वहीं, केरल में पक्षियों में एवियन फ्लू बीमारी मिलने के बाद उसे मारने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने इस रोग के प्रसार पर काबू के लिए हरिपद नगरपालिका के वझुथनम वार्ड में 20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला लिया।
पिछले दिनों वझुथनम वार्ड में लगभग 1300 बत्तखों की मौत
दरअसल, पिछले दिनों अल्लापुझा के हरिपद नगरपालिका के वझुथनम वार्ड में लगभग 1300 बत्तखों की मौत हो गई थी। जिसके बाद बत्तखों में इस बीमारी का पता लगाने के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में कुछ नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पक्षियों को मारने का फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें :- UP News: कानपुर में गाय के मुह में बम फटने से जबड़े के उड़े चिथड़े, मामले की जांच में जुटी पुलिस
20,471 बत्तखों को मारा जाएगा: सरकारी अधिकारी
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 20,471 बत्तखों को मारा जाएगा। पक्षियों के मारे जाने के बाद एक सप्ताह तक स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभाग द्वारा हरिपद नगरपालिका और आसपास के इलाके की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आगजनी, आग लगने से जले 15 घर