Breaking News

Bird Flu In Kerala: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची केरल, 20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का लिया फैसला

  • केरल में अब बर्ड फ्लू का मंडराने लगा खतरा 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची केरल

  • 20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का लिया फैसला

नेशनल डेस्क: केरल में अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी एक्टिव हो गई है। राजधानी दिल्ली से मंत्रालय का एक सात सदस्यीय दल जांच करने के लिए केरल पहुंच चुका है। जांच दल अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपेगा और साथ ही इसको रोकने के तरीके को भी बताएगा। बता दें कि एवियन फ्लू बर्ड फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि दुनियाभर में जंगली पक्षियों में इसका असर देखा गया है। साथ में पक्षियों के संपर्क में आने वाले इंसानों में भी इस संक्रमण का जोखिम होता है।

ये भी पढ़ें :- Uttarakhand Pollution: उत्तराखंड के इन शहरों में डीजल-पेट्रोल वाले ऑटो पर लगेगी रोक, जानिए वजह

केरल: आलप्पुझा में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 20 हजार से अधिक पोल्ट्री पक्षियों को मारा गया - kerala allapuzha more than 20 thousand poultry birds killed after the outbreak of

वहीं, केरल में पक्षियों में एवियन फ्लू बीमारी मिलने के बाद उसे मारने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने इस रोग के प्रसार पर काबू के लिए हरिपद नगरपालिका के वझुथनम वार्ड में 20,000 से अधिक पक्षियों को मारने का फैसला लिया।

छह राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, दिल्ली में भी 200 से अधिक पक्षी मृत पाए गए

पिछले दिनों वझुथनम वार्ड में लगभग 1300 बत्तखों की मौत
दरअसल, पिछले दिनों अल्लापुझा के हरिपद नगरपालिका के वझुथनम वार्ड में लगभग 1300 बत्तखों की मौत हो गई थी। जिसके बाद बत्तखों में इस बीमारी का पता लगाने के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान में कुछ नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद पक्षियों को मारने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें :- UP News: कानपुर में गाय के मुह में बम फटने से जबड़े के उड़े चिथड़े, मामले की जांच में जुटी पुलिस

बढ़ी दहशत, MP में चिकन शॉप की मुर्गी में बर्ड फ्लू, गुजरात-यूपी-हिमाचल में फिर कौओं की मौत - bird flu virus Animal Husbandry crows found dead Udhampur Mehsana Sonbhadra indore neemuch -

20,471 बत्तखों को मारा जाएगा: सरकारी अधिकारी
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि 20,471 बत्तखों को मारा जाएगा। पक्षियों के मारे जाने के बाद एक सप्ताह तक स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभाग द्वारा हरिपद नगरपालिका और आसपास के इलाके की निगरानी की जाएगी।

ये भी पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आगजनी, आग लगने से जले 15 घर

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …