11 अगस्त को यूपी एमएलसी का होगा उपचुनाव
बीजेपी ने धर्मेन्द्र सिंह, निर्मला पासवान को बनाया प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने कीर्ति कोल को बनाया उम्मीदवार
लखनऊ: यूपी में दो सीटों पर होने वाले एमएलसी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम, स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना सहित तमाम नेता-मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। बीजेपी ने धर्मेन्द्र सिंह सैंथवार तथा निर्मला पासवान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल ने भी अपना नामांकन कर दिया है। सपा ने सिर्फ एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं दोनों ही एमएलसी उपचुनाव के लिए 11 अगस्त को वोटिंग होनी है।
यह भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा विभाग के 1.91 करोड़ छात्र-छात्राओं को सीएम योगी का तोहफा, डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये भेजे
सपा एमएलसी व वरिष्ठ नेता रहे अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई 2 एमएलसी सीटों पर चुनाव होना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशियों ने विधान भवन के सेंट्रल हाल में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर किया। विधान परिषद सदस्य की दो खाली सीट पर 11 अगस्त को उप चुनाव होना है। दोनों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है। वहीं समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर की छानबे विधानसभा से सपा की प्रत्याशी रही और आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली कीर्ति कोल को प्रत्याशी बनाया है। कीर्ति कोल के नामांकन में सपा नेता नरेश उत्तम पटेल, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक इरफान सोलंकी, अतुल प्रधान समेत तमाम सपा नेता मौजूद रहे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अहमद हसन का 20 फरवरी 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद विधान परिषद की सीट खाली हुई थी। सपा नेता अहमद हसन का एमएलसी कार्यकाल 30 जनवरी 2027 को पूरा होना था। वहीं बीजेपी नेता ठाकुर जयवीर सिंह ने 24 मार्च को विधान परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका 5 मई 2024 तक का कार्यकाल था। वहीं रिक्त हुई विधान परिषद सीटों के 11 अगस्त सुबह 9 बजे से 4 तक मतदान संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें: Sawan Ka Tisra Somwar: सावन के तीसरे सोमवार पर है विशिष्ट संयोग