Breaking News

बीजेपी ने नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का किया ऐलान, नितिन गडकरी और शिवराज को नहीं मिला मौका

  • बीजेपी में गडकरी और शिवराज का कद घटा

  • संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति में नहीं मिली जगह

  • संसदीय बोर्ड में तीन नए नेताओं को मिली एंट्री

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने आज बुधवार को अपने नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का गठन कर दिया है। संसदीय बोर्ड में कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है जबकि कुछ नेताओं का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया है। बीजेपी के इस संसदीय बोर्ड में कुल 11 नेताओं को जगह दी गई है। इसके साथ ही संसदीय बोर्ड में बीजेपी के तीन नए चेहरों को भी जगह दी गई है. साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह विवादों में फंसे, जिस दिन लिया शपथ उस दिन होना था कोर्ट में हाजिर

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड का गठन किया है। बीजेपी के संसदीय बोर्ड में जिन तीन नए चेहरों को जगह दी गई है उनमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, के लक्ष्मण और सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं। इनके अलावा नए संसदीय बोर्ड में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया और बीएल संतोष शामिल है। बीएल संतोष को संसदीय बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय चुनाव समिति का भी एलान किया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति से शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी और शहनवाज हुसैन को हटा दिया गया है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इसमें शामिल किया गया है। केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष भी जेपी नड्डा होंगे। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में कुल 15 सदस्य हैं। इनमें जेपी नड्डा, नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार में अधिकारियों के तबादले जारी, 4 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …