सपा कार्यालय पर गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस कर लगाया बीजेपी पर आरोप
जिला प्रशासन बीजेपी के इशारे पर कर रहा है काम
बलिया: 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव से पहले बलिया के सपा उम्मीदवार अरविंद गिरि ने बीजेपी उम्मीदवार व जिला प्रशासन पर जमकर हमला बोला। गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान अरविंद गिरि ने जिला प्रशासन पर आचार संहिता का पालन नहीं कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन भाजपा का साथ दे रही है। सपा उम्मीदवार ने एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को हल्का बताया और कहा कि सपा भारी मतों से यह चुनाव जितेगी। यह भी कहा कि इस चुनाव में धनबल का प्रयोग किया जा रहा है, बावजूद इसके इस चुनाव में समाजवादी पार्टी भारी मतों से विजयी होगी।
इसके साथ ही अरविंद गिरि ने स्वयं को पत्रकार संघर्ष से जोड़ा और कहा कि उम्मीदवार हौने के नाते चुनाव तक व्यस्त हूं चुनाव बाद पूरे सूबे में यह लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी भरोसा दिलाया की चुनाव बाद पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी पत्रकार उत्पीड़न की लड़ाई लड़ेगी।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में सपा के सभी दिग्गज भी मौजूद थे। शुरुआत में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया और कहा कि भाजपा सरकार ने बहुत निंदनीय कार्य किया है। बिना कारण पत्रकारों को जेल में बंद कर यह बताया है कि लोकतंत्र सूबे में नहीं है।
इस दौरान विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व नपा अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, सुशील कुमार पांडेय कान्हजी आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SxEKltEVQTE[/embedyt]