Breaking News

दिल्ली आबकारी नीति मामले में जांच के नतीजे जल्द ही सूत्रधार तक पहुंचाएंगे: भाजपा सांसद मनोज तिवारी

  • सत्यमेव जयते…उच्चतम न्यायालय से नहीं मिली राहत

  • शराब मंत्री सारे राज बताएंगे और जांच की आंच जल्द ही मामले के सूत्रधार तक भी जाएगी

  • आबकारी नीति मामले की जांच के नतीजे जल्द ही ‘सूत्रधार’ तक पहुंचाएंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विचार करने से इनकार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि आबकारी नीति मामले की जांच के नतीजे जल्द ही ‘सूत्रधार’ तक पहुंचाएंगे। तिवारी ने एक ट्वीट में कहा, सत्यमेव जयते…उच्चतम न्यायालय से नहीं मिली राहत…शराब मंत्री सारे राज बताएंगे और जांच की आंच जल्द ही मामले के सूत्रधार तक भी जाएगी।

ये भी पढ़ें:-PM ने खड़गे और उनके समाज का अनादर किया: सुप्रिया श्रीनेत

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, उच्चतम न्यायालय की जबरदस्त फटकार से आप की नींद खुली…आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए। सिसोदिया वर्तमान में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा, हम मौजूदा स्थिति में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका पर विचार करने को इच्छुक नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:-एयर इंडिया पर गंदा खाना परोसने का आरोप, मिले कीड़े

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …