सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा बयान
बॉलीवुड फिल्मों के कारण बढ़े लव जिहाद मामले
फिल्मों से समाज में जाता है गलत संदेश
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड में इन दिनों कास्टिंग काउच का मामला गरमाया हुआ है। तो वहीं सांसद रविकिशन ने भी बेटियों की सुरक्षा को लेकर सख्त से सख्त कानून बनाने की बात कही है। तो वहीं दूसरी तरफ लव जिहाद को लेकर भी विवाद बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड में जिस तरीके से फिल्में आ रही हैं उसी का कारण है कि समाज में लव जिहाद बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड में जिस प्रकार अभिनेता और अभिनेत्री विवाह करते है इससे समाज में गलत संदेश जाता है और आज का युवा भी उसी तरह गैर धर्म विवाह करता है।
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। धर्मांतरण को लेकर कानून बनना चाहिए। अब तक जितनी भी शादी इस तरीके की हुई हैं, अगर उसमें लड़की के माता-पिता सहमत नहीं है तो उन्हें अवैध घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, लव जिहाद करवाने में आज बड़ी ताकतें लगी हुई हैं और जानबूझकर नाम बदलकर लड़कियों को फंसाया जा रहा है लिहाजा अब कानून लाना जरूरी हो गया है।