Breaking News

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने MCD चुनाव का फूंका बिगुल , केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

 

 

 

  • रामलीला मैदान में बोले जेपी नड्डा

  • एमसीडी चुनाव का फूंका बिगुल

  • केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

  • ‘घोटालों का पर्याय बन गई है दिल्ली सरकार’

दिल्ली डेस्क- रविवार को दिल्ली एमसीडी (Mcd) के चुनाव का बिगुल भारतीय जनता पार्टी के (Bjp) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा(National President JP Nadda) ने फूंक दिया है।नड्डा ने पंच परमेश्वर को संबोधित किया । इस दौरान जेपी नड्डा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी (Aap) की सरकार को तो नड्डा ने घोटालों (Scams) वाली सरकार तक कह डाला ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कम्युनिस्ट अब कम्युनिस्ट (communist )नहीं रहे सोशलिस्ट अब सोशलिस्ट(socialist) नहीं रहे , इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress )में ना ही इंडियन रहे ना ही कांग्रेस सिर्फ भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है।दिल्ली सरकार(Delhi government) पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda )ने कहा कि पूरे देश में जनता को आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का लाभ मिल रहा है । लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दिया ।ये सरकार घोटालेबाज है । इस सरकार ने शराब खत्म करने की बात कही थी लेकिन खत्म करने की बजाय शराब को घर घर तक पहुंचा दिया है ।नड्डा ने कहा कि कमीशन खोरी के लिए कांग्रेस (congress)जानी जाती थी ।लेकिन केजरीवाल सरकार ने उसका भी रिकार्ड तोड़ दिया . नड्डा ने दो टूक कहा कि केजरीवाल(kejriwal) दिल्ली को बेहाल कर चुके है । अब दिल्ली से सरकार को जाना ही होगा..और भाजपा को दिल्ली में आना होगा।

जेपी नड्डा ने सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (central vigilance commission) की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूलों में टीचर (Teacher)और प्रिंसिपल(principle) ही नहीं है ।सीएम (cm)तो कहते है कि गरीब बच्चों को डॉक्टर बनाएंगे । केजरीवाल बताए जब टीचर ही नहीं तो बच्चे पढ़ाई कैसे करेंगे और कैसे डॉक्टर बनेंगे ।नड्डा ने एमसीडी चुनावों में बीजेपी(Bjp) को जिताने की अपील की और कहा कि इस बार केजरीवाल को हराना ही है।



बता दें कि म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली (Mcd) पर लगातार 3 चुनावों से भाजपा का कब्जा है।लेकिन इस बार AAP भी टक्कर देती हुई दिख रही है। इससे पहले अप्रैल में MCD चुनावों का ऐलान हुआ था, लेकिन पूरा शेड्यूल जारी होने से पहले ही इसे टाल दिया गया था. वजह यह थी कि केंद्र सरकार 3 अलग-अलग नगर निगमों को एक करना चाहती थी. पहले दिल्ली में नॉर्थ MCD, साउथ MCD और ईस्ट MCD थे, जो अब एक हो चुके हैं. इसके साथ ही वार्डों की संख्या कम करने के लिए परिसीमन करना भी दूसरी वजह थी।इलेक्शन कमीशन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, नगरपालिका वार्डों के परिसीमन के लिए बनाई गई एक कमेटी इस महीने के अंत तक काम पूरा कर लेगी। इसके बाद गृह मंत्रालय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. पिछले दो महीनों से भाजपा बूथ लेवल के पार्टी कार्यकर्ताओं का नामांकन कर रही है। इसके साथ ही पंच परमेश्वर(panch parmeshwar) की टीमें बना रही है।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …