Breaking News

आतंकवाद पर भाजपा अध्यक्ष ने साधा निशाना, बाले- भारत न तो आतंकवाद करता है और न सहता है

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों से संवाद किया

  • विपक्ष पर निशाना, बोले-2014 से पहले किसी भी सरकार ने भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया

  • संवाद में जेपी नड्डा ने आतंकवाद पर बात की

गाजीपुर, उत्तर प्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सैनिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि आतंकवाद का पोषक कौन है। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद न तो करता है और न ही सहता है। जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले किसी भी सरकार ने भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का विज़न आज भारत को सामरिक दृब्ष्टि से बेहद मजबूत बना चुका है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को याद दिलाया कि पूर्व की सरकारों में रक्षा सौदों से जुड़े बड़े घोटाले हुए। लेकिन पीएम मोदी की सरकार में हमने 11607 करोड़ का निर्यात रक्षा क्षेत्र में किया। इतना ही नहीं देश में 300 से ज्यादा रक्षा उत्पादों का निर्माण हो रहा है।

ये भी पढ़ें:-श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का 18 सौ करोड़ का टैक्स माफ,आय-व्यय का सम्पूर्ण लेखा-जोखा आनलाइन प्रस्तुत करने का निर्देश

सैन्य बहुल उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों की नब्ज पर नड्डा ने रखा हाथ, जानिए  क्या बोले - BJP National President JP Nadda said Ex servicemen and their  relatives play an important role

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा चाहे आईएनएस विक्रांत हो या फिर सी -295 हेलीकाप्टर , सभी का निर्माण स्वदेश में हो रहा है। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने 3600 किलोमीटर की आल वेथर रोड का निर्माण किया। अटल टनल का निर्माण किया ,जिससे हमारे फ़ौजी भाइयों को साल भर रसद और जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है। आज यूपी में डिफेंस कारीडोर का निर्माण हो रहा है। यूपी के लिए ये पावर हाउस का काम करेगा। उन्होंने कहा ये मोदी जी का ही आदेश है कि हमारी सेना को छूट है कि वो मौके पर निर्णय ले और कार्रवाई करे। जबकि पहले बफौजी को गोली चलने के लिए दिल्ली के आदेश का इंतजार करना पड़ता था।

JP Nadda will hold public meeting in Ghazipur on Friday under Lok Sabha  Pravas program | 2024 की तैयारियों में जुट गए जेपी नड्डा, सबसे पहले गाजीपुर  को ही क्यों चुना? समझिए

पूर्व सैनिकों से संवाद में जेपी नड्डा ने योगी जी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के निर्देश ने यूपी की काया पलट दी है। उन्होंने कहा कि एक सही निर्णय से आप अपने प्रदेश को तरक्की की बुलंदियों पर ले जा सकते है। उन्होंने कहा कि क्या कोई सोंच भी सकता था कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक भी कर सकता है लेकिन अब पूरी दुनिया जान गयी है कि हम किसी से कम नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:-कॉलेज में बुर्का बैन पर सपा नेता का विवादित बयान, बोले- जो बुर्के पर पाबंदी लगाए पहले उसको नंगा घुमाएं

About Sakshi Singh

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …