Breaking News

कॉलेज में बुर्का बैन पर सपा नेता का विवादित बयान, बोले- जो बुर्के पर पाबंदी लगाए पहले उसको नंगा घुमाएं

  • जो बुर्के पर पाबंदी लगाए पहले उसको नंगा घुमाएं

  • बुर्के पर बात करने वाले लोग हैं जाहिल गवार

  • हिजाब हमारे हिंदुस्तान का कल्चर

(उत्तरप्रदेश डेस्क) मुरादाबाद के एक कॉलेज में बुर्का बैन करने को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह का विवादित बयान सामने आ रहा है.उन्होंने कहा कि बुर्का बैन करने वालों को नंगा करके घुमाया जाए. तब बुर्का बैन करने वाले कॉलेज मैनेजमेंट को मालूम पड़ेगा कि बे- पर्देगी क्या होती है.पूर्व विधायक ने कॉलेज में बुर्का वैन करने के सवाल पर कहा कि यह बिल्कुल गलत है. अगर लड़कियां कॉलेज में बुर्का पहनकर जाना चाहती हैं तो जाएं. बुर्के पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए और जो बुर्के पर पाबंदी लगाए पहले उसको निर्वस्त करके घुमाया जाए.

हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि हिजाब हमारे हिंदुस्तान का कल्चर है। हिजाब हमारे यहां बहन बेटियों की आवाज है। बहन बेटी वाली आवाज आज भी सुनाई नहीं देती है। अगर बात करें गांव की तो गांव में आज भी बहू बेटियां लंबे लंबे घूंघट देखने को मिल जाएंगी। कॉलेज में बुर्का पहनकर जाने का कल्चर आज पैदा हुआ है क्या?

पूर्व सपा विधायक ने कहा कि पूर्व से ही कॉलेज में बुर्का पहनकर जाने की प्रथा है. इससे पहले भी बहन बेटियां कॉलेजों में तालीम हासिल कर रही थी. यह कोई आज का कल्चर है या आज पैदा हुआ है? ड्रेस कोड कोई आज नया पैदा हुआ है? इससे पहले क्या ड्रेस कोड नहीं था? जो जैसे चाहे वह पढ़े लिखे आगे बढ़े यह कौन सा मतलब है कि आप बुर्का बैन कर देंगे? बुर्के पर बात करने वाले लोग जाहिल गवार हैं। इस तरीके की बात नहीं करनी चाहिए.

वहीं, सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह के विवादित बयान पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि हाजी जमीर उल्लाह जिहादी मानसिकता की सोच के व्यक्ति हैं. ऐसे व्यक्तियों की हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है.

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …