Breaking News

लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत, रोड शो में जनता का अभिवादन किया स्वीकार

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे लखनऊ

  • बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

  • प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहला लखनऊ दौरा

लखनऊ: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सोमवार दोपहर को शताब्दी एक्सप्रेस से लखनऊ पहुंचे। जहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। दोपहर करीब 1:00 बजे स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ पहुंचे भूपेंद्र सिंह के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 21 बीजेपी सांसद और मंत्री मौजूद है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर उनकी अगुवाई के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ सरकार के दर्जनों मंत्री पदाधिकारी और नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दो दिवसीय अंबेडकरनगर दौरा, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

पदाधिकारी के मुताबिक, भूपेंद्र चौधरी चारबाग स्टेशन से निकलकर एक सुसज्जित रथ पर सवार हुए और पार्टी के प्रदेश कार्यालय की तरफ बढ़े। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक तथा पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष व जल शक्ति मंत्री स्‍वतंत्र देव सिंह भी सवार थे। सड़क पर उमड़ी भीड़ का अभिवादन करते हुए यह काफिला आगे बढ़ा। पदाधिकारी के अनुसार, चौधरी के साथ केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा समेत कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शताब्दी एक्सप्रेस के जरिये दिल्ली से लखनऊ आए हैं। पदाधिकारी ने बताया कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत और अभिनंदन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी राजधानी को भगवामय कर दिया।

उन्होंने पूरे शहर में पार्टी के होर्डिंग, बैनर और झंडे लगाए। उत्तर प्रदेश भाजपा के सह-मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि नयी दिल्ली से लखनऊ पहुंचने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष का अभिनंदन किया। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में चौधरी का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा भूपेंद्र सिंह चौधरी को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज सोमवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे हैं। जहां उनका भव्य स्वागत हो रहा है। इसके बाद अब वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे फिर कार्य को शुरू करेंगे। चौधरी के कंधों पर 2024 के चुनाव का बड़ा दारोमदार है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …